सोलन: जिला सोलन में डेंगू से पहली मौत हुई है। ऊपरी निहली डांग के 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने डेंगू से दम तोड़ दिया। बीबीएन में अभी तक बीबीएम में डेंगू के 450 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं।
सतविंद्र सिंह ने बताया कि उसके पिता इंद्रजीत सिंह का डेंगू के बाद बद्दी के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। उनके प्लेटलेट्स भी 25,000 तक पहुंच गए थे। हालांकि एक-दो दिन से प्लेटलेट्स रिकवर होने लगे, जिसे देखकर अस्पताल प्रबंधकों ने उसे घर भेज दिया।
बीती रात उनके सीने में दर्द हुआ, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो गई। उन्होंने 108 एंबुलेंस बुलाई, लेकिन एंबुलेंस काफी देरी से आई, जिससे उसके पिता की हालत खराब हो गई। पीजीआई ले जाते समय वह रास्ते में अचेत हो गए तो वह उन्हें बद्दी अस्पताल ही ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर, खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि मरीज को देर रात बद्दी अस्पताल लाया गया था, मगर उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। मौत डेंगू से हुई है, इसकी जानकारी नहीं है, क्योंकि वह निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। हालांकि अब इसकी जांच की जाएगी।