HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

संजौली में तीन मंजिला मकान में लगी आग, लाखों संपत्ति जलकर खाक

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

अखण्ड भारत टीम/शिमला :- शिमला में संजौली के इंजनघर वार्ड में एक तीन मंजिला मकान के बीच वाले भवन में आग लगने से करीब 20 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं अग्निशमन कर्मचारियों ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर करीब 1 करोड़ की संपत्ति का बचाव किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार पुत्र संतराम निवासी इंजनघर के घर में सुबह उस समय अचानक आग लग गई। हालाँकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, घटना के वक्त घर पर कोई परिवार सदस्य मौजूद नहीं था। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन कार्यालय मालरोड़ को दी और सूचना मिलते की अग्निशमनवाहन मौके पर पहुंचे।

फायर स्टेशन ऑफिसर टेकचंद ने बताया कि आगजनी में तीन मंजिला भवन के बीच वाले भवन में लगी थी जिसमें रखा गया सभी प्रकार का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आगजनी से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, आग पूरे कमरे में फैल गई थी। ऐसे में टीम सदस्यों से सबसे पहले गैस सिलैंडरों को बाहर निकाला ताकि किस प्रकार धमाका न हो और मकान के अन्य भवन को कोई नुकसान न हो। वहीं आस-पास के साथ लगते भवन को भी आग से बचाया गया।आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी अभी नहीं लगी है। 

विभाग के कर्मचारी आगजनी के कारणों की जांच में जुटे हैं कि आग किस तरह लगी है। वहीं आग उस समय लगी जब मकान मालिक व परिवार के सदस्य किसी काम से शिमला शहर से बाहर गए हुए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--