HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

झाड़माजरी में परफ्यूम बनाने वाली कंपनी में आग, एक कामगार की मौत, 30 ने कूद कर बचाई जान

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

बद्दी : औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के हिलटॉप स्थित परफ्यूम बनाने वाली कंपनी में अचानक आग लगने से 30 लोग कूद कर घायल हो गए हैं। कंपनी में उस दौरान 50 से अधिक लोग काम कर रहे थे। कंपनी 4 मंजिला थी। जैसे ही कामगारों को आग लगने की भनक लगी ...

विस्तार से पढ़ें:

बद्दी : औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के हिलटॉप स्थित परफ्यूम बनाने वाली कंपनी में अचानक आग लगने से 30 लोग कूद कर घायल हो गए हैं। कंपनी में उस दौरान 50 से अधिक लोग काम कर रहे थे। कंपनी 4 मंजिला थी। जैसे ही कामगारों को आग लगने की भनक लगी तो कामगारों ने शीशे तोड़ दूसरी मंजिल से कूद कर जान बचाई। बाद में एक महिला कामगार पिंकी की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। घायलों में करीब 22 महिलाएं झाड़माजरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराई गईं जबकि अन्य 5 को पीजीआई तथा बाकी बद्दी के अन्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 

प्रशासन ने दावा किया है कि जब कंपनी में आग लगी तो उस दौरान 50 लोग कंपनी के अंदर थे जिसमें से 30 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और 20 लोग लापता हैं। प्रशासन का यह भी अनुमान है कि कुछ लोग कंपनी से कूदने के बाद घर भाग गए पर कुछ लोग कंपनी के अंदर भी हो सकते हैं। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। वहीं आग पर काबू पाने के बाद एनडीआरएफ की टीम अंदर जाएगी और मिसिंग कामगारों का पता लगाएगी। कंपनी के मैनेजर चंद्र शर्मा ने बताया कि यहां करीब 84 कामगार कार्य करते हैं। आज करीब 5 दर्जन से अधिक कामगार ड्यूटी पर थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

डीसी मनमोहन शर्मा ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा दोपहर 12 बजे के बाद हुआ। कंपनी में ज्यादातर ठेकेदार के कामगार थे। जैसे ही सबसे निचले तल में आग लगी तो लोगों ने खिड़कियों से कूद कर जान बचाई। 30 कामगारों में से 3 को पीजीआई, 6 को काठा अस्पताल, 21 को झाड़माजरी स्थित ब्रुकलिन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब 20 कामगार लापता हैं। उम्मीद है कि कुछ कामगार वहां से निकल कर घर भाग गए हैं। ज्यादार लोग गिरने से फ्रैक्चर हो गए हैं। आग बुझाने के लिए चंडी मंदिर स्थित आर्मी, कालका, परवाणू, पिंजौर, नालागढ़, बद्दी, बिरला, वर्धमान व टी.वी.एस. कंपनी से फायर टेंडर बुलाया गया। डीसी ने बताया कि जल्द ही मिसिंग लोगों की सूची तैयार कर सार्वजनिक की जाएगी।

कंपनी के अंदर ज्वलनशील पदार्थ, जिसमें अल्कोहल और परफ्यूम में सुगंध बनाने वाले कंपाऊंड और एलपीजी सिलेंडर पड़े हुए थे, जिसके चलते चलते आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया। उद्योग की बिल्डिंग के परखच्चे उड़ने लगे। धुएं के गुबार से आसमान काला हो गया।