शिमला : जिले के कोटखाई की उपतहसील कलबोग में बुधवार रात सहकारी सभा के दो मंजिला भवन 60 गैस सिलिंडर फटने से पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। यह गैस सिलिंडर लोगों को आवंटित करने के लिए रखे गए थे लेकिन इससे पहले ही देर रात भवन में आग लग गई।
हादसा इतना भयावह था कि रात भवन गैस के सिलिंडर फटते रहे, जिससे की क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। इस भवन में उद्यान विभाग का कार्यालय भी चल रहा था। घटना में इस कार्यालय के दस्तावेज और फर्नीचर भी जल गया है। जानकारी के अनुसार सहकारी सभा कलबोग के भवन में बुधवार रात करीब 10:30 बजे अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई।
इसकी सूचना आसपास के लोगों को तब लगी जब गैस सिलिडरों में धमाके होने शुरू हुए। इसके बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचने का प्रयास किया लेकिन जोरदार धमाकों की वजह से वह घटना स्थल पर नहीं पहुंच सके।
मामले की सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र कोटखाई और पुलिस विभाग की टीमें मौके पर पहुंची, लेकिन गैस सिलिंडर के धमाकों से वह चाहकर भी बचाव कार्यों को अंजाम नहीं दे पाई।
सोसायटी के प्रधान ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि पिछले कल सोसायटी में करीब तीन लाख रुपये का सामान खरीदकर भवन में रखा गया था। इसके अलावा 60 भरे हुए गैस सिलिंडर और 10 खाली सिलिंडर स्टोर रखे थे। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र कोटखाई से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन तक तक सबकुछ राख हो गया था। प्रारंभिक जांच में अभी तक आग लगने का कोई पुख्ता कारण पता नहीं चल पाया है।
लोगों के मुताबिक सहकारी भवन में गैस सिलिंडर देर रात करीब 10:30 बजे शुरू हुए और यह सिलसिला सुबह तक चलता रहा है। इससे लोगों को राहत भर अन्य भवनों के इसकी चपेट में आने का खतरा बना रहा। सहकारी भवन में सिलिंडर फटने के बाद बाजार और आसपास के घरों में गिरे, जिससे लोगों बुरी तरह से सहमे रहे। कई सिलिंडर तो घटना स्थल से 100 मीटर दूर घरों और बगीचों में गिरे।
एसडीएम कोटखाई चेतना खडवाल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि लगातार हो रहे अग्निकांड चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बाजार में घूमते हुए या घरों के आसपास दिखे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस थाना कोटखाई के प्रभारी मदनलाल ने कहा कि बाजार में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। आग लगने के कारणों की जांच चल रही है।