HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

जुब्बल में दोमंजिला मकान में लगी आग, जिंदा जला मजदूर

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

रोहड़ू : जुब्बल क्षेत्र के तहत दोची में दोमंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस घटना में घर के अंदर सो रहे एक नेपाली व्यक्ति जिंदा जल गया। घटना शुक्रवार देर रात की है। दोची निवासी प्यारे लाल के स्टोर हाऊस में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख प्यारे लाल ने पुलिस व अग्निशमन विभाग को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जुब्बल पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने की भरसक कोशिश की गई परंतु लकड़ी से बना स्टोर हाऊस पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस बीच घर के अंदर एक जला हुआ शव मिला, जिसकी पहचान अशोक गिरि (45) पुत्र भवन गिरि निवासी नेपाल के रूप में हुई है जोकि जुब्बल के तहत गांव बौली निवासी बागवान सुरेंद्र सिंह के बगीचे में काम करता था। 

डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि अशोक गिरि का प्यारे लाल के बगीचे में काम करने वाले गोविंद नेपाली के पास आना-जाना था। बीती रात भी अशोक गोविंद के डेरे पर आया जहां दोनों ने शराब का सेवन किया और फिर अशोक गिरि उपरोक्त मकान में सोने चला गया। रात करीब 10.30 बजे प्यारे लाल और एक अन्य व्यक्ति ने घर में आग लगी देखी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में कोई गड़बड़ी नहीं पाई जा रही है, फिर भी सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम सीएच जुब्बल में करवाया गया और पत्नी विषमा गिरि को शव सौंप दिया गया है।