दिल्ली: सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि फायर स्टेशन साहिबाबाद पर बुधवार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर राजीव कॉलोनी मोहन नगर में शराब के ठेके में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन साहिबाबाद से अग्निशमन अधिकारी सहित एक फायर टैंकर घटनास्थल के लिए भेजा गया।
घटनास्थल पर जाकर देखा तो काला धुआं बहुत तेजी से निकल रहा था और ठेका बंद था। फायर यूनिट ने दुकान का सटर और जाली तोड़कर अंदर घुसी। दुकान के अंदर एक आदमी अचेत अवस्था में पड़ा था। जिसको तत्काल बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने व्यकित को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अनुज के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।