HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

HPU के टावर बैटरी रूम में लगी आग, टला बड़ा हादसा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी भवन के टॉप फ्लोर में स्थित टावर बैटरी रूम में अचानक आग लग गई। आग से हुए धमाके से कमरे के शीशे टूट गए।   

गनीमत यह रही कि मंगलवार को दशहरे के चलते अवकाश था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। धमाके की आवाज सुनकर तुरंत ही एचपीयू के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। 

जानकारी के अनुसार धमाका होते ही यहां कार्यरत कर्मचारियों ने तुरंत मेन पैनल को बंद कर दिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। वही सूचना मिलते ही दमकल केंद्र बालूगंज की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दमकल विभाग के अनुसार इस घटना में 60 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है जबकि एक करोड़ की संपत्ति जलने से बचा ली गई। यह सब समय रहते त्वरित कार्रवाई करने पर हुआ है। 

बता दें कि एचपीयू की लाइब्रेरी में सैंकड़ों विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में यहां पर टॉप फ्लोर में सर्वर रूम बनाया गया है। लाइब्रेरी की ऑनलाइन गतिविधियों यहां से संचालित की जाती हैं। वहीं यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. एसपी बंसल ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सही ढंग से विभागों में देखरेख करें ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--