HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

JOA (IT) 817 पेपर लीक मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

हमीरपुर : सोमवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पोस्ट कोड 817 जेओए आईटी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का पटाक्षेप कर दिया। भंग किए जा चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। एसआईटी ने इस मामले में पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर, निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, दो चपरासियों किशोरी लाल, मदन लाल और दलाल संजीव कुमार समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भंग हो चुके चयन आयोग ने वर्ष 2020-21 में पोस्ट कोड 817 जेओए आईटी के तहत 1,756 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। 1.07 लाख अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। इसके बाद 21 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा, 15 जुलाई से लेकर 2 मार्च 2022 तक टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया।

4,332 अभ्यर्थियों को 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए चयनित किया गया। 01 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक चयन आयोग के कार्यालय में मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। अभी तक भर्ती परीक्षा का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है। भर्ती परीक्षा का यह मामला शीर्ष न्यायालय में विचाराधीन भी है। अब एसआईटी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 409, 420, 120 बी और पीसी एक्ट के तहत इस मामले में केस दर्ज किया है।

उधर, एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने कहा कि पोस्ट कोड 817 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में कुल 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--