HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर पहुंची 250 करोड़ के पास, कमाई का ऐसा रहा हाल

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ ने बॉक्स ऑफिस पर पलटी मार दी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ ने बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। 22.5 करोड़ से शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने 39.5 करोड़ की कमाई दूसरे दिन की। रविवार को 29 करोड़ की कमाई करते हुए ये फिल्म सोमवार को तेजी से नीचे गिरी। फिल्म ने 5 दिनों में 215.80 करोड़ का कलेक्शन किया था और विदेश में अब तक 65 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।

फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, आशुतोष राणा, करण सिंह ग्रोवर जैसे कई शानदार कलाकार नजर आए हैं। वहीं सिद्धार्थ आनंद की ही फिल्म ‘वॉर’ ने भी शानदार कमाई की थी जिसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। फिल्म ने 271 करोड़ की कमाई वर्ल्डवाइड कर डाली थी। करीब 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को देशभर में करीब 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, ऋषभ साहनी अहम भूमिका में नजर आए हैं।