डेस्क: गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति से सराबोर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज हुई। पिछले साल 25 जनवरी को ही सिद्धार्थ आनंद शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ लेकर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भूचाल मचा दिया था। अब इस साल 25 जनवरी को ही सिद्धार्थ आनंद ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ लेकर हाजिर हुए।
ऋतिक और दीपिका की इस फिल्म ने बॉलीवुड की शानदार ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर की है। पहले दिन तो इस फिल्म ने 22.5 करोड़ की कमाई देशभर में की। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने पहले ही दिन 35 करोड़ की कमाई की। विदेश में इस फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया है और इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 27.00 करोड़ रहा है।
फिल्म ने ओपनिंग के बाद दूसरे दिन अपने पहले शुक्रवार को ओपनिंग से काफी अधिक कमाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 39.00 करोड़ का कलेक्शन दूसरे दिन कर डाला है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने दो दिनों में देशभर में 61.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को देखकर निकल रहे लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लगभग 250 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म देशभर में 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ये फिल्म अलग-अलग कई वर्जन में रिलीज हुई है
‘फाइटर’ एक शानदार स्टोरी के साथ-साथ धमाकेदार एरियल एक्शन, जोश भी दिखाने में पूरी तरह से सफल दिख रही है। इस फिल्म में जहां एक तरफ दुश्मनों को धूल चटाने की लाजवाब झलकियां हैं वहीं ये अपके इमोशंस को भी तोड़ेगी और आंसू बहाकर ही दम लेगी। ।आतंकी कैप पर भारत का हमला, बौखलाई पाकिस्तान आर्मी औऱ आसमानी एक्शन, सिनेमाघरों में लोगों को बटोरने के लिए जो कुछ चाहिए इस फिल्म में वो सब है।