HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

करियाने की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुक्सान

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

मंडी : सरकाघाट उपमण्डल धर्मपुर की चोलथरा पंचायत के कांगो गलू सड़क में किराने की दुकान में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कोठी डाकघर चोलथरा की ज्ञानो देवी पत्नी ज्ञानचंद रोजमर्रा की तरह शाम के समय अपनी दुकान को बंद करके अपने घर चली गई।

सुबह के साढ़े 4 बजे के करीब उसे फोन आया कि उसकी दुकान के शटर से बाहर धुआं निकल रहा है और वह जल्दी से दुकान पर आ जाए। जब तक ज्ञानो देवी वहां पहुंचती तो उस समय तक किसी ने फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया था और उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुच गई थी। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने जल्दी से आग पर काबू पा लिया, लेकिन उस समय तक दुकान के अंदर रखा काफी सामान जल गया था।

ज्ञानो देवी ने बताया कि उसे 2 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। SDM राहुल जैन ने पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व विभाग के कर्मचारी को आग लगने की क्षति से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भेज दिया गया है और प्रभावित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।