HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षु की मौत का मामला फिर चर्चा में

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

भवन का मालिक प्रवीण कुमार ठाकुर एसआईटी की हिरासत में

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के गांव पन्याला में आज से चार साल पहले हुई एक फैशन डिजाइनर की मौत का मामला फिर चर्चा में है। जहां यह फैशन डिजाइनर रहती थी, उसी बहुमंजिला भवन में दो दिन पहले एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। युवती की पहचान 21 वर्षीय दीक्षा राणा निवासी गांव सूहीं, 32 मील थाना उपमंडल नूरपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई थी। युवती हमीरपुर के एक निजी संस्थान में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी। 2 जुलाई 2018 को भवन से कुछ दूरी पर गांव गरने का गलू जंगल में पेड़ से लटकी हुई युवती की लाश मामले में पुलिस ने हमीरपुर थाना में मामला दर्ज किया था।

फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षु की मौत का मामला फिर चर्चा में


अब इस भवन का मालिक प्रवीण कुमार ठाकुर एसआईटी की हिरासत में है। प्रवीण ग्राम पंचायत देई का नौण में पिछले पांच साल तक उपप्रधान भी रहा है। इस बार उसके पिता ने उपप्रधान का चुनाव लड़ा, लेकिन चुनाव हार गया। अब शुक्रवार को एसआईटी ने इसी भवन से शराब की 518 पेटियां और शराब बनाने में प्रयोग होने वाली स्पिरिट, हाइड्रोमीटर, थर्मामीटर, होलोग्राम, खाली बोतलें और बाटलिंग प्लांट में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी भी बरामद की है। 

आरोपी के पिता के भवन में हुआ था धमाका
जिस बहुमंजिला भवन में अवैध शराब फैक्ट्री चल रही थी, उसके मालिक प्रवीण ठाकुर को भी जहरीली शराब के मामले में आरोपी बनाया गया है। प्रवीण ठाकुर के पिता के भवन में भी बीते साल एक विस्फोट हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि घर के दरवाजे, खिड़कियां और दुकान का शटर टूट कर बाहर गिर गए थे। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग इकट्ठे हुए थे। लेकिन आज दिन तक पता नहीं चल पाया कि यह धमाका किस कारण हुआ था। घर के भीतर ऐसा क्या था, जिससे धमाका हुआ। लेकिन अवैध शराब का मामला उजागर होने पर अब उस धमाके की भी चर्चा होने लगी है।