HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्‍टाग्राम की बत्‍ती क्‍यों हुई गुल

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

करीब छह घंटों तक फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्‍टाग्राम डाउन रहे। डाउनडिटेक्‍टर के अनुसार, यह फेसबुक के इतिहास का सबसे बड़ा आउटेज है। फेसबुक के सह-संस्‍थापक मार्क जकरबर्ग ने करोड़ों यूजर्स से माफी मांगी है।

फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्‍टाग्राम की बत्‍ती क्‍यों हुई गुल

‘तीन बार फोन बंद कर लिया, चार बार फ्लाइट मोड लगा दिया, बाद में पता चला फेसबुक वाट्सएप और इंस्टाग्राम बंद हैं।’ कल रात से यह मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल है। वजह 2 बिलियन से ज्‍यादा यूजर्स वाले फेसबुक की बत्‍ती सोमवार को गुल हो गई। रात करीब पौने 9 बजे उसका सर्वर डाउन हो गया। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डिजिटल एडवर्टाइजिंग प्‍लेटफॉर्म हर घंटे 5.45 लाख डॉलर का नुकसान झेल रहा था, वह भी केवल अमेरिका में।

फेसबुक के अलावा इंस्‍टाग्राम, वॉट्सऐप और ऑकुलस भी करीब छह घंटों तक पूरी तरह ठप रहे। देर रात फेसबुक ने कहा कि कुछ-कुछ सेवाएं यूजर्स एक्‍सेस कर सकते हैं। कंपनी ने माफी तो मांगी मगर यह नहीं बताया कि दिक्‍कत आई कहां से। अब तक सामने आई जानकारी क्‍या तस्‍वीर पेश कर रही है, आइए समझते हैं।

  • फेसबुक दुनिया का सबसे ज्‍यादा यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म है। वॉट्सऐप दुनिया का सबसे बड़ा पर्सनल मेसेज शेयरिंग ऐप है। इंस्‍टाग्राम युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय ऐप है। यह तीनों सोमवार रात को डाउन हो गए।
  • यूजर्स अपना अकाउंट एक्‍सेस नहीं कर पा रहे थे। कोई भी सर्विस नहीं काम कर रही थी।
  • फेसबुक की इंटरनल ऐप्‍स ने भी काम करना बंद कर दिया। कंपनी का अपना ईमेल सिस्‍टम भी ठप था। ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट है कि कंपनी के कैलिफोर्निया कैम्‍पस में कर्मचारी वे ऑफिस और कॉन्‍फ्रेंस रूम्‍स भी एक्‍सेस नहीं कर पा रहे जिनके लिए सिक्‍योरिटी बैज की जरूरत थी।
  • Downdetector के अनुसार, यह फेसबुक का सबसे बड़ा आउटेज था। दुनियाभर से 10.6 मिलियन से ज्‍यादा रिपोर्ट्स दर्ज की गईं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--