सोलन : केंद्र सरकार के खिलाफ उतर प्रदेश के लखीमपुर में लाखों किसान 18 से 20 अगस्त तक 75 घंटे तक उग्र आंदोलन करेंगे। पांच अगस्त को शिमला सचिवालय में भी सेब उत्पादक सरकार का घेराव करेंगे।
सोलन के बजरोल में दो दिवसीय किसान सम्मेलन में आंदोलन को लेकर मंथन किया गया। इसमें देश के अखिल भारतीय जनवादी समिति के अध्यक्ष हन्नान मोल्ला मुख्य अतिथि रहे। किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह तनवर विशेष रूप से मौजूद रहे।
सम्मेलन में सरकार के खिलाफ छह प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें सबसे महत्वपूर्ण सेब कार्टन ट्रे, कीटनाशक दवाओं के बढ़ते दाम और भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध किया गया। सम्मेलन में मनरेगा में 120 दिनों तक काम करने की मांग रखी। साथ ही सेब की खाद महंगी होने, सेब पेकिंग कार्टन ट्रे महंगा होना, पोटाश के दाम पहले 1040 रहे अब 1750 हो गए है। कीटनाशक दवाएं भी महंगे दामों पर मिल रही है।
हन्नान मोल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए बड़ा खतरा है। किसान सभा प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह तनवर ने कहा कि पांच अगस्त को शिमला सचिवालय का सेब उत्पादक घेराव करेंगे।