HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

फर्जी तरीके से एनओसी लेकर चलाए जा रहे कई निजी शिक्षण संस्थान

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

बीएड सहित कई तकनीकी निजी शिक्षण संस्थान आयोग की रडार पर शिमला: फर्जी तरीके से एनओसी लेकर कई निजी शिक्षण संस्थान खोले गए हैं। राज्य निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग की जांच में भी ऐसे संस्थानों पर सवाल उठ चुके हैं। जिला कांगड़ा में एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) के ...

विस्तार से पढ़ें:

बीएड सहित कई तकनीकी निजी शिक्षण संस्थान आयोग की रडार पर

शिमला: फर्जी तरीके से एनओसी लेकर कई निजी शिक्षण संस्थान खोले गए हैं। राज्य निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग की जांच में भी ऐसे संस्थानों पर सवाल उठ चुके हैं। जिला कांगड़ा में एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) के अधिकारियों के रिश्वत मामले ने आयोग की जांच को बल दिया है। आयोग का शिकंजा कसने पर कई संस्थानों ने हाईकोर्ट जाकर निरीक्षण पर स्टे ले लिया था। इसके बाद आयोग की जांच भी कुछ कम हुई। कांगड़ा में रिश्वत लेते पकड़े गए एनसीटीई के अधिकारियों के मामले ने कई शिक्षण संस्थानों की एनओसी को सवालों के घेरे में ला दिया है।

फर्जी तरीके से एनओसी लेकर चलाए जा रहे कई निजी शिक्षण संस्थान

आयोग ने इन मामलों को लेकर बीते वर्ष कई संस्थानों का निरीक्षण कर उन्हें नोटिस जारी किए थे। इसके बाद कई निजी संस्थानों के प्रबंधक हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद आयोग ने अपनी जांच का रुख बदलते हुए आवश्यक जानकारियां जुटाना शुरू कर दिया था। कई संस्थानों ने जानकारी देने से भी गुरेज किया। राजनीतिक दबाव डालने के बाद आयोग की जांच को भी प्रभावित करने के लगातार प्रयास किए गए। अब एनसीटीई के अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद कई निजी संस्थानों की साख दाव पर लग गई है। आने वाले दिनों में विजिलेंस की जांच के बाद स्पष्ट होगा कि दिल्ली से आए अधिकारियों ने किन कार्यों के लिए रिश्वत ली थी। इसके बाद आयोग भी जांच की धार तेज करेगा।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !