HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

फरीदाबाद: 233 कमर्शल व रेजिडेंशल प्लॉट बेच रहा HSVP, 29 अगस्त को ई-नीलामी

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: अगर आप रेजिडेंशल या कमर्शल प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने अपने सेक्टरों में रेजिडेंशल और कमर्शल प्लॉट खरीदने का एक और मौका दिया है। HSVP की तरफ से 29 अगस्त को ई-नीलामी की जाएगी है, जिसमें 233 कमर्शल व रेजिडेंशल साइटों को नीलाम किया जाएगा। लोग HSVP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण समय-समय पर अपने सेक्टरों में खाली रिहायशी व कमर्शल प्लॉटों की नीलाम करता रहता है। इससे लोगों को प्लॉट खरीदने का मौका मिल जाता है। HSVP की रिवेन्यू भी बढ़ती है। प्राधिकरण ई-नीलामी के माध्यम से इन प्लॉटों को उपलब्ध कराता है। इस बार प्राधिकरण ने 233 साइटों को ई-नीलामी में शामिल किया है।

इन सेक्टरों में मिल रहे प्लॉट
रेजिडेंशल साइटों में फरीदाबाद के सेक्टर-62 की 20 साइट, सेक्टर तीन की 10 साइट, सेक्टर-सात डी की 18 साइट व ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-75 की एक साइट शामिल हैं। कमर्शल साइटों में सेक्टर-नौ की सात, सेक्टर-आठ की 15, सेक्टर-सात की चार, सेक्टर-62 की तीन, सेक्टर-58 ट्रांसपोर्ट नगर की 14, सेक्टर-21डी की आठ, सेक्टर-दो की आठ, सेक्टर-19 की नौ, सेक्टर-18 की 18, सेक्टर-15ए की 11, सेक्टर-15 की आठ, सेक्टर-14 की पांच, सेक्टर-12 की 14, ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-79 की 60 साइट शामिल हैं।

hsvphry.org.in पर लें पूरी जानकारी
HSVP के एस्टेट ऑफिसर सिद्धार्थ अमित ने बताया कि खाली पड़ी साइटों की समय-समय पर नीलामी होती रहती है। 29 अगस्त को रेजिडेंशल व कमर्शल साइटों की नीलामी होनी है। साइटों के बेस प्राइज व साइज के बारे में प्राधिकरण की वेबसाइट hsvphry.org.in पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ई-नीलामी भी इसी पोर्टल के माध्यम से होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--