शिमला : राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभागीय टीमों ने प्रदेश में 53,594 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया है। दोषियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में चुनावों के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का वितरण न हो, इसके लिए विभागीय अधिकारी एवं कार्यबल टीमें अपने परिधि इलाकों में सजगता से अपने दायित्वों को निभा रहे हैं।
आयुक्त यूनुस ने बताया कि विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत शराब की बिक्री, भंडारण को लेकर विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है। शराब की दुकानों एवं थोक विक्रेताओं के परिसरों में निरीक्षण करते हुए 7,901 शराब की पेटियां कब्जे में ली गई हैं। इनकी कीमत लगभग 3.12 करोड़ रुपये है। आबकारी अधिनियम एवं अन्य नियमों की उल्लंघना में मंडी, ऊना, नूरपुर, कुल्लू, हमीरपुर और कांगड़ा में यह कार्रवाई की गई है।