हमीरपुर : जिला के उपमंडल सुजानपुर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बगेहड़ा के बीड़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार देर शाम हुई फायरिंग में एक परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायलों को सिविल अस्पताल सुजानपुर में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर किया गया है।
बगेहड़ा पंचायत प्रधान रजनी बाला ने बताया कि बीड़ गांव के पूर्व सैनिक चंचल सिंह जम्वाल ने जमीनी विवाद को लेकर अजीत कटोच के परिवार के सदस्यों पर फायरिंग कर दी, जिससे अजीत कटोच के पुत्र कर्ण कटोच (39) की मौके पर मौत हो गई जबकि घायल हुए परिवार के अन्य सदस्यों को जब सिविल अस्पताल सुजानपुर लाया गया तो इलाज के दौरान बिमला देवी (59) पत्नी अजीत कटोच की भी मौत हो गई।
सिविल अस्पताल सुजानपुर के बीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि गोली से घायल अजीत कटोच व उनकी बहू ममता काे प्राथमिक उपचारके बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रैफर कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ घटनास्थल से बंदूक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके इस घटनाक्रम की गहनता से जांच की जा रही है।