शिमला : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रैंडमाइजेशन कर आबंटन किया। उन्होंने कहा कि कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1508 बैलेट यूनिट, 1508 कंट्रोल यूनिट एवं 1728 वीवी पैट मशीनों का आबंटन किया गया है।
चौपाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 213 बैलेट यूनिट, 213 कंट्रोल यूनिट एवं 245 वीवी पैट का आबंटन, ठियोग के लिए 232 कंट्रोल यूनिट, 232 बैलेट यूनिट एवं 266 वीवीपैट का आबंटन, कसुम्पटी के लिए 153 बैलेट यूनिट, 153 कंट्रोल यूनिट एवं 176 वीवी पैट का आबंटन, शिमला शहरी के लिए 129 बैलेट यूनिट, 129 कंट्रोल यूनिट एवं 149 वीवीपैट का आबंटन, शिमला ग्रामीण के लिए 190 बैलेट यूनिट, 190 कंट्रोल यूनिट एवं 218 वीवीपैट का आबंटन, जुब्बल-कोटखाई के लिए 184 बैलेट यूनिट, 184 कंट्रोल यूनिट एवं 213 वीवीपैट का आबंटन, रामपुर के लिए 226 बैलेट यूनिट, 226 कंट्रोल यूनिट एवं 256 वीवी पैट का आबंटन तथा रोहड़ू के लिए 181 बैलेट यूनिट, 181 कंट्रोल यूनिट एवं 205 वीवीपैट मशीनों का आबंटन किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रथम रैंडमाइजेशन में मशीनों का आबंटन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए किया गया है। इसके उपरांत दूसरे रैंडमाइजेशन में मशीनों का आबंटन मतदान केंद्रों के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला शिमला में कुल 1044 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रैंडमाइजेशन करने के उपरांत फागू वेयर हाऊस में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष मशीनों का पृथककरण किया गया। उन्होंने कहा कि चुनावी पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का रैंडमाइजेशन एवं पृथककरण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया जाता है।
मशीनों का पृथककरण कर चौपाल, जुब्बल-कोटखाई, रामपुर एवं रोहड़ू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंधित रिटॄनग अधिकारी को ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनें भेज दी गई हैं तथा बाकी बचे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 23 अक्तूबर को भेजी जाएंगी। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।