HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

‘बिग बॉस 17’ आयशा खान का एविक्शन? फिनाले से 9 दिन पहले मुनव्वर की एक्स-गर्लफ्रेंड का सफर खत्म!

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ अब फिनाले के काफी नजदीक है। घर में कई धमाके हो रहे हैं। पहले तो टॉर्चर टास्क हुआ, जिसमें चार सदस्य अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालवीय नॉमिनेट हुए। अब खबर आ रही है कि आयशा खान घर से बेघर हो ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ अब फिनाले के काफी नजदीक है। घर में कई धमाके हो रहे हैं। पहले तो टॉर्चर टास्क हुआ, जिसमें चार सदस्य अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालवीय नॉमिनेट हुए। अब खबर आ रही है कि आयशा खान घर से बेघर हो गई है। उन्हें किस आधार पर एविक्ट किया गया है? आइये जानते हैं।

दरअसल, Bigg Boss 17 में जनता की एंट्री होने वाली है, जिनके सामने घरवाले लाइव परफॉर्मेंस देंगे, रोस्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि यही जनता वोट देती है और आयशा को कम वोट मिलने के कारण वो एविक्ट हो जाती हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

आयशा की हुई थी वाइल्ड कार्ड एंट्री

आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। वो मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड हैं और उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन पर चीटिंग करने का आरोप लगाया था। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। खुद सलमान खान ने इस मुद्दे पर बात की थी।

28 जनवरी को होगा फिनाले!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 जनवरी रविवार को शो का फिनाले होगा। अभी तक घर में आयशा के बाद अंकिता, विक्की, मुनव्वर, मन्नारा, अभिषेक, अरुण और ईशा बचे हुए हैं।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !