डेस्क: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ अब फिनाले के काफी नजदीक है। घर में कई धमाके हो रहे हैं। पहले तो टॉर्चर टास्क हुआ, जिसमें चार सदस्य अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालवीय नॉमिनेट हुए। अब खबर आ रही है कि आयशा खान घर से बेघर हो गई है। उन्हें किस आधार पर एविक्ट किया गया है? आइये जानते हैं।
दरअसल, Bigg Boss 17 में जनता की एंट्री होने वाली है, जिनके सामने घरवाले लाइव परफॉर्मेंस देंगे, रोस्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि यही जनता वोट देती है और आयशा को कम वोट मिलने के कारण वो एविक्ट हो जाती हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
आयशा की हुई थी वाइल्ड कार्ड एंट्री
आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। वो मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड हैं और उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन पर चीटिंग करने का आरोप लगाया था। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। खुद सलमान खान ने इस मुद्दे पर बात की थी।
28 जनवरी को होगा फिनाले!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 जनवरी रविवार को शो का फिनाले होगा। अभी तक घर में आयशा के बाद अंकिता, विक्की, मुनव्वर, मन्नारा, अभिषेक, अरुण और ईशा बचे हुए हैं।