HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल में नए उद्योग स्थापित करने के लिए मिलेगी हर सुविधा : हर्षवर्धन चौहान

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

नालागढ़ : उद्योग, संसदीय कार्य तथा आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मंगलवार को नालागढ़ के लखनपुर में निर्मित होने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए देशभर के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जा रहा है। विदेशी कंपनियों को भी यहां पर लाने का प्रयास किया जाएगा। निकट भविष्य में इस पार्क में कई इकाइयां स्थापित होंग, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। 

उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है ताकि प्रदेश की आर्थिकी सुदृृढ़ हो सके। प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार उद्योगपतियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में उद्योग शीघ्र स्थापित करने के लिए सभी प्रकार की स्वीकृति प्रदान करने हेतु अथॉरिटी बनाई जाएगी। सरकार सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्र में एक लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए कार्य किया जा रहा है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि अवैध खनन से प्रदेश को हो रही हानि पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी ताकि प्राकृतिक संसाधनों के साथ प्रदेश की आर्थिकी और मजबूत हो सके। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव बावा हरदीप ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उद्योग मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।

इस अवसर पर निदेशक उद्योग विभाग एवं एमडी एचपीएसआईडीसी राकेश कुमार प्रजापति, एसडीएम नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर, उपनिदेशक उद्योग विभाग संजय कंवर, तहसीलदार निशा आजाद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हुसन चंद ठाकुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--