HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बिजली खपत में कमी के बाद भी लग रहा 4 से 5 घंटे का कट, फरीदाबाद के लोग गर्मी से बेहाल

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: बारिश के बाद जिले में बिजली की खपत कम हो गई है। बावजूद इसके लोगों को 4 से 5 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। NIT, ग्रेटर फरीदाबाद और बल्लभगढ़ जोन में रहने वाले लोगों का आरोप है कि यहां घंटों बिजली का अघोषित कट लग ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: बारिश के बाद जिले में बिजली की खपत कम हो गई है। बावजूद इसके लोगों को 4 से 5 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। NIT, ग्रेटर फरीदाबाद और बल्लभगढ़ जोन में रहने वाले लोगों का आरोप है कि यहां घंटों बिजली का अघोषित कट लग रहा है। इससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। इस बारे में जब वह बिजली निगम अधिकारियों से शिकायत करते हैं तो वह केवल आश्वासन देते हैं।

दरअसल, NIT-5 की मेन मार्केट में रविवार को एक विशालकाय पेड़ गिर गया, जिसके चलते यहां 4 घंटे बिजली गुल रही। यह हालात तब है जब पिछले एक हफ्ते से बाढ़ प्रभावित कई कॉलोनियों और गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। वही, मौसम में बदलाव के चलते बिजली खपत में भी कमी आई है। वर्तमान में बिजली निगम द्वारा जिले में एक लाख यूनिट से अधिक बिजली की सप्लाई की जा रही। जबकि पहले दो लाख यूनिट से अधिक बिजली की सप्लाई होती थी। इसके बाद भी सेक्टरों और कॉलोनियों में घंटों बिजली कट लग रहे हैं।

क्या कहना है लोगों का
RWA प्रधान सेक्टर -91 कंचन कुमार ने बताया कि सेक्टर-91 सेहतपुर पल्ला में बिजली के आने और जाने का कोई समय नहीं है। यहां के लोगों को बिजली संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एसडीओ जनता दरबार तभी लगा चुके हैं, उस समय उन्होंने बिजली के खंभों को बदलने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक यहां कोई काम शुरू नहीं हो पाया है।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !