रिंदा का मुख्य उदेश्य राज्य में अशांति फैलाना, आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर हुआ था हमला
मोहाली: पंजाब के मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग मुख्यालय पर हुए हमले के तार पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से जुड़ रहे हैं। पुलिस को जांच में इस संबंध में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं लेकिन सूत्रों की माने तो रिंदा वहां से बैठकर ही अपना नेटवर्क चला रहा है। इससे पहले भी पंजाब में कई जगह हुए हमलों में उसकी भूमिका सामने आ चुकी है।
सूत्रों की मानें तो आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर ही हमला हुआ था। शुरुआती सूचना के मुताबिक पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों को इस बात के पुख्ता प्रमाण मिले हैं कि रिंदा ने अपने दो स्थानीय हैंडलरों का इस्तेमाल किया। उसका मुख्य उदेश्य राज्य में अशांति फैलाना है। हरविंदर सिंह रिंदा वही आतंकी है जिसके इशारे पर पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियारों की सप्लाई हुई थी।
हथियार पंजाब-हरियाणा के रास्ते देश के अलग-अलग इलाकों के लिए रवाना हुए थे लेकिन इन्हें रास्ते में ही करनाल पुलिस ने रोक लिया था। याद रहे कि रिंदा ए क्लास के गैंगस्टरों में शुमार था। उस पर पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिम बंगाल में भी केस दर्ज है। काफी समय से पुलिस को उसकी तलाश है लेकिन अभी तक उसका सुराग नहीं लग पाया है।
मोहाली जिले में इस तरह का पहला मामला है। किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि इलाके में ऐसी भी घटना हो सकती है। हालांकि अब ट्राइसिटी की पुलिस को नए सिरे से सुरक्षा को लेकर रणनीति पर काम करना होगा। उन संदिग्ध स्थानों की जांच -पड़ताल करनी होगी। इसके अलावा इलाके के एंट्री व एग्जिट प्वाइंटों की सुरक्षा मजबूत करनी होगी।