HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

500 रुपये में एंट्री और 2000 रुपये में एक्स्ट्रा सर्विस, स्टिंग ऑपरेशन के तहत हुआ सेक्स रैकेट का खुलासा

By Alka Tiwari

Published on:

Summary

500 रुपये में एंट्री और दो हजार रुपये में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर देह व्यापार कराया जाता था। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंचार्ज मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि महिला आयोग को लालपुल स्थित बॉडी रिलैक्स नाम के स्पा सेंटर के बारे में सूचना मिली थी। स्टिंग ऑपरेशन ...

विस्तार से पढ़ें:

500 रुपये में एंट्री और दो हजार रुपये में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर देह व्यापार कराया जाता था। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंचार्ज मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि महिला आयोग को लालपुल स्थित बॉडी रिलैक्स नाम के स्पा सेंटर के बारे में सूचना मिली थी।

स्टिंग ऑपरेशन की मदद से देह व्यापार चलाने वाले स्पा सेंटर संचालक और एक ग्राहक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। महिला आयोग को मिली एक शिकायत के बाद जब स्टिंग ऑपरेशन हुआ तो देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ था।

स्पा सेंटर से कुछ आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई थीं। इसके अलावा दो स्पा सेंटरों का चालान कर उनसे 10-10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंचार्ज मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि गत सोमवार को महिला आयोग को लालपुल स्थित बॉडी रिलैक्स नाम के स्पा सेंटर के बारे में सूचना मिली थी।

स्टिंग ऑपरेशन के लिए ह्यूमन राइट काउंसिल के प्रेम योगी को साथ लिया गया। उन्हें 500-500 रुपये के नोट दिए गए थे। स्पा सेंटर के काउंटर पर उनकी 500 रुपये लेकर एंट्री की गई। इसके बाद उन्हें एक केबिन में भेज दिया गया। वहां पर एक युवती आई और उनकी मसाज करने लगी। इसके बाद उन्हें ऑफर दिया गया कि दो हजार रुपये में एक्स्ट्रा सर्विस दी जाएगी।

आपको बता दें कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस के कर्मचारी स्टिंग ऑपरेशन के तहत सामान्य लोगों की तरह पहुंच गए। सभी बातचीत की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग की गई। इसके बाद पटेलनगर पुलिस के साथ वहां पर छापा मारा गया।

इसी बीच स्पा सेंटर का संचालक गुरमीत सिंह निवासी सहजवा, सहारनपुर वहां से भाग गया। टीम ने वहां पर बने सभी केबिन की चेकिंग की। अलग-अलग केबिन में 13 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।