HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

दहशत का अंत: जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर, साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्त के बाद तीन आतंकी ढेर

By Kanwar Thakur

Verified

Updated on:

Follow Us

अखण्ड भारत टीम/ जम्मू-कश्मीर :- जम्मू-कश्मीर के हैदरपोरा इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों समीर और आमीर को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक तीसरे शख्स अल्ताफ को भी ढेर कर दिया है। अल्ताफ एक सीमेंट व्यवसायी है और उसने आतंकियों को पनाह दे रखी थी। इससे पहले रविवार को ओल्ड श्रीनगर के जामलाता एरिया में एक संदिग्ध की तलाश में पुलिस टीम ने एक घर पर रेड की थी। इसी दौरान पुलिस टीम पर घर के अंदर से फायरिंग कर दी गई। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने इसके आतंकी घटना होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया है।

दहशत का अंत: जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर, साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्त के बाद तीन आतंकी ढेर

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 7 बजे सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि हैदरपोरा के एक मकान में तीन आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना को साथ लेकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। ऑपरेशन के दौरान जब हैदरपोरा इलाके को खंगाला जा रहा था तो आतंकियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन आतंकी नहीं माने और फायरिंग जारी रखी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। करीब साढ़े तीन घंटे चले ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए। साथ ही उनका मददगार भी ढेर हो गया।

दहशत का अंत: जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर, साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्त के बाद तीन आतंकी ढेर

आई जीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से 3 शव बरामद किए गए हैं। त्राल का रहने वाला समीर तांत्रे, दूसरा बनिहाल का आमिर और तीसरा शख्स अल्ताफ था। अल्ताफ ने आतंकियों को अपने घर में पनाह दे रखी थी जो टॉप फ्लोर पर छिपे हुए थे। एनकाउंटर के दौरान अल्ताफ घायल हो गया था, हालांकि बाद में उसने दम तोड़ दिया। अल्ताफ हैदरपोरा का ही रहने वाला है। वह सीमेंट का व्यवसाय करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--