HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हमीरपुर में 25 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

हमीरपुर : कौशल विकास निगम 25 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में रोजगार मेला करवाने जा रहा है। हिमाचल और बाहरी राज्यों की 25 कंपनियां 2,000 से अधिक पदों पर भर्ती करेंगी।

कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने कहा कि वीरवार को रोजगार मेला सुबह 9:00 बजे शुरू होगा। बद्दी, शिमला, पंजाब, दिल्ली, फरीदाबाद की फार्मा, ई- कॉमर्स, सिक्योरिटी सर्विस, इंश्योरेंस, ऊर्जा और चिकित्सा उपकरणों से संबंधित कंपनियां इसमें भाग लेंगी। 

उन्होंने कहा कि देश भर में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। इसके निवारण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। कौशल विकास निगम भी बेरोजगारी को कम करने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है।

शर्मा ने कहा कि रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों, महिला और युवक मंडलों की सहायता ली गई है। इस अवसर पर कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक मीनाक्षी, जिला प्रशिक्षण समन्वयक अश्वनी, निगम के औद्योगिक संयोजक राजन कौल मौजूद रहे।