election 2024: अगर आपको भी अपने बूथ का नाम और पता मालूम नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ एक नंबर पर कॉल करने से ये सारी जानकारी मिल जाएगी।
election 2024: 1950 नंबर डायल करने पर मिलेगी जानकारी
अपने मतदान केंद्र से जुड़ी जानकारी के पाने के लिए आपको 1950 नंबर डायल करना होगा। इस नंबर पर कॉल करने से आपको निर्वाचन ड्यूटी में जुटा कार्मिक फोन पर आपके बूथ का नाम और पता बता देगा। बता दें कि आपको जानकारी के लिए अपने मतदाता पहचान पत्र पर दर्ज संख्या बतानी होगी। इसके साथ ही आप वोटर हेल्पलाइन एप से भी जानकारी ले सकते हैं।
LOKSABHA ELECTION: आज थम जाएगा उत्तराखंड में चुनाव प्रचार, नेपाल से लगी सीमाएं सील
प्रदेश में कल होगा election 2024
उत्तराखंड में loksabha election 2024 के लिए पहले चरण में कल मतदान होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान के मुताबिक मतदाता पहचान पत्र ना होने पर आप आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, पैन कार्ड, डीएल, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज से वोट दे सकते हैं।
इसके साथ ही पासपोर्ट, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, सरकारी व लिमिटेड कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को जारी फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आइडी आदि के माध्यम से भी आप मतदान कर सकते हैं।