चंबा : जिला चंबा की जनता व मीडिया हर विकास कार्य की जिला प्रशासन तक फीडबैक पहुंचाएं जिससे विकासात्मक कार्य को और भी प्रगति मिलेगी। यह शब्द उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन (आईएएस) ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहे। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि सरकार ने उन्हें प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर चंबा जिला में नियुक्ति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि चंबा जिला को विकासात्मक और आकांक्षी जिला से बाहर लाने का प्रयास किया जाएगा। केंद्र से लेकर राज्य सरकार द्वारा पूर्व में आरंभ की गई विभिन्न योजानाओं की समीक्षा करके उन कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा तथा विभिन्न विभाग के कार्यक्रमों को भी जमीनी स्तर पर लाया जाएगा।
इसके लिए संबंधित विभागों के संग मिलकर कार्य किया जाएगा। इससे पूर्व जो नियुक्ति थी, वह प्रदूषण नियंत्रण संबंधी थी, जिसके चलते इस दिशा में भी कार्य आरंभ किए जाएंगे। इस कार्य में जनता, जनप्रतिनिधियों व मीडिया सहयोग की अपेक्षा रहेगी जिससे सभी मिलकर प्रदूषण को नियंत्रण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ठोस-तरल वेस्ट कचरा ढोने के लिए वाहनों एवं कर्मियों का प्रावधान है। लेकिन जहां तक रही स्थल अभाव की कमी, तो इस दिशा में भी जल्द सर्वसम्मति से निर्णय लेकर इसका समाधान किया जाएगा। वहीं, रावी नदी को भी प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आम जनता का सहयोग सबसे अहम है। जिला चंबा आकांक्षी जिलों में शुमार है, जिसे इस पायदान बाहर निकालने के लिए विभिन्न विभागों अधीन केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याण, विकासात्मक योजनाओं पर धरातल स्तर पर कार्य करना होगा।
यातायात व पार्किंग की समस्या हर जगह है। इससे निपटने के लिए विभागीय अधिकारियों व सर्वसाधारण से परामर्श अनुसार कार्य किया जाएगा। बंजार व करसोग में अपना पुस्ताकालय आरंभ किया। इसमें प्रशासन की ओर भवन की व्यवस्था सहित अन्य जरूरी सामान मुहैया करवाया गया लेकिन स्थानीय लोगों ने अपना पुस्ताकालय में विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक पुस्तकों वहां रखकर जो सहयोग दिया, वह बेहद सराहनीय है। हम चाहते हैं कि किसी भी स्थल या जिला की आर्थिकी व्यवस्था उभरे, के लिए रोजगार के साधनों को भी बढ़ाने की आवश्यकता रहती है।
इसमें उन्हें बेहद प्रसन्नता हुई कि जिला प्रशासन चंबा ने इस दिशा में मुहिम पहले से छेड़ रखी है जिससे वह आगे बढ़ाने में हरसंभव प्रयास करेंगे। इसमें हम सबका प्रयास होना चाहिए कि युवा वर्ग को सुनहरी अवसर प्रदान करवाएं। उन्होंने चलो चंबा अभियान को लेकर कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में योजनाएं एवं कार्यक्रम तैयार है जिसे जल्द ही आरंभ किया जा रहा है। इस मौके एडीएम चंबा अमित मैहरा, डीपीआरओ चंबा सुभाष कटोच व अन्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।