HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

खड़ापत्थर टनल के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन इस दौरान रोहित ठाकुर ने अपने चुनाव क्षेत्र से संबंधित मामले नितिन गडकरी से उठाए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जुब्बल कोटखाई ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन इस दौरान रोहित ठाकुर ने अपने चुनाव क्षेत्र से संबंधित मामले नितिन गडकरी से उठाए।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जुब्बल कोटखाई की महत्वपूर्ण खड़ा पत्थर टनल को लेकर केंद्रीय मंत्रालय कोई ठोस कदम उठाए। इस टनल के लिए सर्वे 2004-05 में हुआ था और रोहडू चिरगांव तक ऑल वेदर कनेक्टिविटी के लिए इस सुरंग का बनना जरूरी है। खड़ा पत्थर टनल के लिए सैद्धांतिक मंजूरी भारत सरकार ने पहले ही दे रखी है, लेकिन इसके बाद फंड की दिक्कत है। रोहित ठाकुर ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री को बताया कि हिमाचल में 16 से 18 लोकेशन ऐसी हैं, जहां टनल के माध्यम से लोगों को सड़क की सुविधा मिल सकती है, लेकिन भारत सरकार इस प्रोजेक्ट को फंड करने के लिए वित्तीय व्यवस्था करे।

रोहित ठाकुर मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात करेंगे। वह मंगलवार को ही कर्नाटक से वापस लौटेंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर पहले कह चुके हैं कि हिमाचल में प्री नर्सरी टीचर की भर्ती के लिए एनटीटी के भर्ती नियमों में संशोधन जरूरी है। एक साल के डिप्लोमा को पात्र बनाने के लिए राज्य सरकार कोशिश कर रही है। इस पूरे मामले पर वह इसी दिल्ली दौरे के दौरान मंत्रालय में मुलाकात करेंगे। इसके बाद ही राज्य सरकार प्री नर्सरी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी।