अखण्ड भारत (हरिपुरधार):- हिमाचल में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लोहणधार-बाग सड़क पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें सवार चार लोगों की मौका पर ही मृत्यु हो गई है, एक गंभीर रूप से घायल को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी नम्बर HP-08B-9007 में 5 लोग सवार थे। गाड़ी हरिपुरधार से बाग की तरफ जा रही थी, मझौली कैंची के पास गाड़ी अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जिसमें सवार रोशन लाल पुत्र धनीराम उम्र 33 वर्ष, जीवन सिंह उम्र 68 वर्ष, विद्या देवी पत्नी केदार सिंह उम्र 46 वर्ष, राजेन्द्र सिंह पुत्र नैन सिंह चार लोगों की मौका पर ही मौत हो गई। हादसे में बाग गांव के तीन लोगों ने जान गवाई तथा एक व्यक्ति मझौली गांव का बताया जा रहा है। रणवीर पुत्र धनीराम उम्र 34 वर्ष निवासी बाग दुर्घटना में बुरी तरह से चोटिल हुआ है जिसको उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। क्षेत्र में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं ने लोगों को झांजोड कर रख दिया है।
पहाड़ी क्षेत्र में सड़क सुरक्षा का कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा। सड़क किनारे हादसों को रोकने के लिए पैरापिट तथा क्रेश वेरियर लगवाने के लिए लोगों ने सरकार व प्रशासन से कई दफा मांग उठाई है। लेकिन सरकार व प्रशासन कुम्भकर्णी नीद सोती नजर आ रही है। जाने कब तक इस प्रकार के हादसों से लोगों को अपनी जाने गवानी पड़ेगी। सैंकड़ो शिकायतों के बाद भी हादसों में पूरे हिमाचल में लगातार जा रही हजारों जानों की कीमत सरकार व प्रशासन को पता नहीं कब समझ आएगी।
नायब तहसीलदार कुपवी राजेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि कार हादसे में चार लोगों की मौका पर ही मृत्यु हो गई तथा एक व्यक्ति को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। पुलिस मौका पर पहुँच कर मामले को दर्ज कर आगामी कार्यवाही कर रही है। मृतकों के परिवार को 10 हजार की फौरी राहत दी गई है तथा घायल व्यक्ति को भी 10 हजार की सहायता राशि दी गई है।