HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

महज 35 वर्ष में सतपाल शर्मा पंचतत्व में हुए विलिन

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

कँवर ठाकुर (शिलाई):- विकासखण्ड शिलाई के अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत मानल के भंगाठा में एक युवक की गता के पास दुर्घटना में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गुरुबार देर शाम सतपाल शर्मा पुत्र जगत सिंह उम्र 35 वर्ष शिलाई से पैदल अपने गाँव भंगाठा जा रहा था | गता के समीप पैर फिसलने से लगभग 10 मीटर तीखे ढलान मे सर के बल जा गिरे | जिसके तुरंत बाद उनको सिविल अस्पताल शिलाई पहुचाया गया, जहाँ से उन्हें सिविल अस्पताल पावटा साहिब के लिए रेफर कर दिया गया परन्तु युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया, शव को वापिस शिलाई अस्पताल पहुचाया गया |

पहाड़ी सरचना वाले कसबे शिलाई में आए दिन एसी दुर्घटना अक्सर सामने आती रहती है अस्पताल की हालत एसी है कि यहाँ सिर्फ प्राथमिक उपचार के अलावा कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है | छोटी सी चोट लग जाने पर भी लोगों को उपचार के लिए लगभग 100 किमी दूर उच्च स्वास्थ्य केन्द्र जाना पड़ता है | हालाँकि कागजो मे सिविल अस्पताल का दर्जा दिया गया है परन्तु शिलाई अस्पताल खुद वेंटिलेटर पर चल रहा है | स्वास्थ्य सेवाए नाममात्र होने के कारण दूर उच्च स्वास्थ्य केन्द्र पहुचने से पहले रास्ते मे ही सेंकडो लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ दोना पड़ रहा है , सरकार व प्रशाशन सेंकडो लोगों कि गई जानों से कोई सबक लेता नजर नही रहा है |

डॉ शीतल ने बताया की दुर्घटना मे व्यक्ति के सिर पर गभीर चोट आई थी इसलिए उपचार के लिए सिविल अस्पताल पावटा रेफेर किया, लेकिन दुघटना ग्रस्त व्यक्ति ने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया , शव वापिस शिलाई अस्पताल लाया गया, पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोंप दिया है |