HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पशुपालन विभाग की त्वरित कार्यवाई से लम्पी त्वचा रोग से ग्रस्त बछड़ी को मिला आराम 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

नाहन : ऐसे मानव श्रेष्ठ हैं उन्हें कहो कुलीन, रहते हैं जो हर घडी जीव सेवा में लीन। ऐसी ही एक श्रेष्ठता की मिसाल पेश की है आज पशुपालन विभाग सिरमौर ने। उप निदेशक पशुपालन विभाग सिरमौर डॉ नीरू शबनम को जब नाहन विधानसभा क्षेत्र के सैनवाला के समीप एक बछड़ी की लम्पी त्वचा रोग से बेहद दयनीय स्थिति के बारे अवगत करवाया गया तो उन्होंने अविलम्भ अपने अधिनस्त कर्मचारियों को तुरंत बछड़ी का इलाज करने के निर्देश दिए, जिसपर कार्यवाई करते हुए वेटरनरी फार्मासिस्ट मीरा तोमर व जोगिन्दर सिंह ने पशु चिकित्सा अधिकारी काला अम्ब डॉ प्रवेश ठाकुर के मार्गदर्शन में ग्रस्त बछड़ी का इलाज कर उसे राहत प्रदान की।

डॉ नीरू शबनम ने लम्पी त्वचा रोग की नवीनतम स्थिति बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में लम्पी त्वचा रोग की रोकथाम हेतु विभाग बेहद प्रशंसनीय कार्य कर रहा है जिसकी बदौलत जिला में लम्पी त्वचा रोग के प्रसार में कमी दर्ज की गई है। फिर भी अगर किसी पशु में इस रोग के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत पशुपालन विभाग की नोडल टीम से संपर्क करें। पशुपालन विभाग की नोडल टीम घर द्वार पहुँच कर पशु की जांच करेगी और उसी के अनुरूप इलाज शुरू करेगी। 

उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक लगभग 17014 पशुओं में लम्पी त्वचा रोग पाया गया है जिनमें से 10562 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं तथा 5391 अभी इस रोग की चपेट में हैं। इस रोग से अभी तक 1061 पशुओं की मृत्यु हुई है। जिला में अभी तक लगभग 48000 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है तथा शेष को भी जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी।