HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

रामपुर में नशा तस्कर बाप-बेटा गिरफ्तार, 6.52 ग्राम चिट्टा बरामद

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : शुक्रवार देर शाम नोगली में एसएसबी कैंप के पास पुलिस ने बाप-बेटे को 6.52 ग्राम चिट्टे के साथ कार में बैठे पकड़ा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर शिवानी मैहला ने बताया कि ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : शुक्रवार देर शाम नोगली में एसएसबी कैंप के पास पुलिस ने बाप-बेटे को 6.52 ग्राम चिट्टे के साथ कार में बैठे पकड़ा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर शिवानी मैहला ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पुलिस थाना रामपुर से हैड कांस्टेबल जसवंत गुप्ता अपनी टीम के साथ दत्तनगर और नोगली में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान टीम नोगली के एसएसबी कैंप के पास पहुंची तो एक कार में 2 लोग बैठे थे, जो पुलिस को देखकर डर गए। 

पुलिस टीम ने कार में बैठे चेतन चौहान और मोहर सिंह को कागज दिखाने को कहा और कार की तलाशी ली।  कार की तलाशी के दौरान पुलिस को चिट्टा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही दोनों को गिरफ्तार करके थाने ले आई। पुलिस ने रामपुर थाना में चिट्टा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।