HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के तहत ड्राइविंग टेस्ट की तिथियां निर्धारित

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

धर्मशाला, 31 जनवरी : क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी धर्मशाला प्रदीप कुमार ने बताया कि ‘राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना’ के तहत ई- टैक्सी सेल्फ ड्राइविंग के लिए 20 नवम्बर, 2023 से 05 जनवरी, 2024 तक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय कांगड़ा स्थित धर्मशाला को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि जांच के उपरान्त सभी मांपदड़ों के अनुसार सही पाए गए आवेदनों को ड्राइव एंड स्किल के लिए चयनित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ताओं की ‘चालक एंव कौशल परीक्षा’ 8 ,9 व 12 फरवरी, 2024 को जोरावर स्टेडियम, सिद्धबाड़ी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ली जाएगी। उन्होंने आवेदनकर्ताओं से आग्रह किया है कि टेस्ट के दौरान अपने समस्त दस्तावेज जैसे कि शिक्षा प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाईसेन्स, आदि साथ में लाए। इस बारे अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय कांगड़ा के दूरभाष संख्या 01892-222055 पर किसी भी कार्यदिवस में 10 बजे से 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।