सोलन: विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सोलन की टीम ने एम.वी.आई. सुमीर दत्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बने हैवी व्हीकल लाइसैंस मामले की जांच के बाद अब विजीलैंस ने इसी से जुड़े एक अन्य मामले में एफ.आई.आर. दर्ज की है।
विजीलैंस जांच में खुलासा हुआ है कि अंजलि ड्राइविंग स्कूल के मालिक जगदीश कुमार उर्फ तनु के बैंक खातों से एम.वी.आई. सुनील दत्ता व उसके रिश्तेदारों को अलग-अलग समय में करीब 21 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे, जिसके बाद विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सोलन की टीम ने मामला दर्ज किया।
दरअसल कुछ समय पहले प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बने हैवी व्हीकल लाइसैंस की जांच को लेकर विजीलैंस सोलन में मामला दर्ज हो चुका है और अब विजीलैंस ने जगदीश कुमार के बैंक खातों की जांच की तो खुलासा हुआ कि जगदीश कुमार के विभिन्न खातों से एम.वी.आई. समीर के खाते में करीब 21 लाख रुपए की ट्रांजैक्शन अलग-अलग समय में हुई है, जिसके बाद विजीलैंस ने एक और मामला दर्ज किया है।
विजीलैंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की एस.पी. अंजुमआरा ने कहा कि जांच में करीब 21 लाख रुपए की बैंक ट्रांजैक्शन हुई है। यह ट्रांजैक्शन जगदीश कुमार द्वारा एम.वी.आई. सुमेर दत्ता के बैंक खातों व उसके रिश्तेदारों के खातों में की गई है, जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया है।