सोलन : परवाणू-सोलन फोरलेन पर वाहन चालकों को 20 दिन बाद फिर से सनवारा में टोल अदा करना होगा। इससे वाहन चालकों की जेब पर फिर से बोझ पड़ जाएगा। 5 अगस्त को सड़क की हालत को देखते हुए उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने टोल प्लाजा बंद करने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद वाहन चालकों को काफी राहत भी मिली थी। अब इन आदेशों को तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया गया है। जिसके बाद से टोल प्लाजा शुक्रवार शाम को शुरू कर दिया गया है।
गौर रहे कि 1 अगस्त को चक्कीमोड़ के पास हाईवे पर सड़क धंस गई थी। इसके बाद सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से बंद थी। इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शिमला कार्यालय की ओर से भी केंद्र सरकार को सनवारा टोल प्लाजा बंद करने के लिए पत्र भेजा गया था। इस पत्र का अभी कोई जवाब नहीं आया। 5 अगस्त को लोगों की मांग को देखते हुए उपायुक्त सोलन ने प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से टोल एकत्र करने पर रोक लगा दी थी। लेकिन शुक्रवार को उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर सनवारा में स्थापित टोल प्लाजा के संबंध में आवश्यक आदेश जारी किए। इन आदेशों के अनुसार सनवारा से टोल प्लाजा को बंद करने के 5 अगस्त को जारी आदेश तुरंत प्रभाव से वापस ले लिए गए हैं।