HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, 31 यात्रियों की बची जान

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

लाहौल-स्पीति : मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। रिकांगपिओ-कुल्लू-केलांग रूट पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के केलांग डिपो की बस दालंग गांव के समीप कैंची मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। यह बस 31 सवारियों को लेकर केलांग की तरफ जा रही थी। गनीमत यह रही कि बस सड़क किनारे मिट्टी के ढेर में अटक गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि बस मिट्टी के ढेर के ऊपर सुरक्षित टिक गई और किसी को भी चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास निगम की सरकारी बस लाहौल घाटी के दालंग के पास अनियंत्रित हो गई। इससे बस में सवार 31 सवारियों में चीख-पुकार मच गई। बस रिकांगपिओ से आई यह बस कुल्लू बस अड्डे से मंगलवार सुबह 8:30 बजे केलांग के लिए रवाना हुई थी।  लेकिन दालंग गांव के समीप कैंची मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हैंडब्रेक लगाकर बस को रुकवा दिया। अगर बस चालक मुस्तैदी नहीं दिखाता तो बस मोड़ से पलट सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।

एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंचित शर्मा ने बताया  कि किसी यात्री को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों के साथ चालक व परिचालक सुरक्षित है। अंचित ने बताया कि बस की तकनीकी जांच के लिए टीम मौके पर भेज दी है। बस में क्या दिक्कत आई है जांच के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने बताया बस एक दिन पहले ही वर्कशॉप से निरीक्षण करने  के बाद रूट पर भेजी गई थी।