HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक कर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू, वर्दी पहनकर आना होगा दफ्तर

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

सोलन : जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन के कर्मी अब सचिवालय कर्मियों की तर्ज पर निर्धारित वर्दी में दफ्तर आएंगे। बैंक प्रबंधन की ओर से सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। इसमें पुरुष कर्मियों के लिए लाल जैकेट जबकि महिला कर्मियों के लिए काली जैकेट ड्रेस ...

विस्तार से पढ़ें:

सोलन : जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन के कर्मी अब सचिवालय कर्मियों की तर्ज पर निर्धारित वर्दी में दफ्तर आएंगे। बैंक प्रबंधन की ओर से सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। इसमें पुरुष कर्मियों के लिए लाल जैकेट जबकि महिला कर्मियों के लिए काली जैकेट ड्रेस कोड के रूप में लागू की गई है।

बीते दिनों हुई जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की बैठक में यह फैसला लिया गया था, जिसे अब लागू कर दिया गया है।

बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि जोगिंद्रा बैंक पहला ऐसा सहकारी क्षेत्र का बैंक बन गया है, जिसने अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इससे एक तो कर्मचारी अपने आप को अच्छा महसूस करते हैं। वहीं, दूसरी ओर यहां बैंकों में आने वाले ग्राहकों पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा।