HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

उत्तराखंडः डॉ. एसएस संधू का कार्यकाल खत्म, सीएम धामी ने की मुलाकात

By Alka Tiwari

Published on:

CM-DHAMI-

Summary

मुख्य सचिव के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके डॉ. एसएस संधू से सीम धामी ने मुलाकात की। सीएम ने संधू को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सीएम धामी ने की डॉ. एसएस संधू से मुलाकात सीएम धामी ने मुख्य सचिव के रूप में अपना कार्यकाल पूरा होने ...

विस्तार से पढ़ें:

मुख्य सचिव के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके डॉ. एसएस संधू से सीम धामी ने मुलाकात की। सीएम ने संधू को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

सीएम धामी ने की डॉ. एसएस संधू से मुलाकात

सीएम धामी ने मुख्य सचिव के रूप में अपना कार्यकाल पूरा होने पर डॉ. एसएस संधू से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने संधू को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी और राज्य सरकार के कामकाज में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

IAS राधा रतूड़ी बनी मुख्य सचिव

डॉ एसएस संधू के कार्यकाल खत्म होने के बाद धामी सरकार ने 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को नया मुख्य सचिव बनाया है। बता दें उत्तराखंड के राज्य गठन के बाद पहली बार महिला अधिकारी को मुख्य सचिव बनाया गया है। इससे पहले राधा रतूड़ी प्रदेश में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। इसके साथ ही उनके पास मौजूदा समय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।