HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Dr. Rajeev Bindal बोले PM Modi ने सरकार बनते ही पहले दिन पीएम किसान योजना की फाइल पर दस्तखत

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Dr. Rajeev Bindal : मोदी 3.0, भारत के विकास की यात्रा अब तेजी पकड़ेगी शिमला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Dr. Rajeev Bindal ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार शपथ लेने एवं केंद्र मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को दूसरी बात केंद्रीय मंत्री बनने पर खुशी व्यक्त की।  Also Read : ...

विस्तार से पढ़ें:

Dr. Rajeev Bindal : मोदी 3.0, भारत के विकास की यात्रा अब तेजी पकड़ेगी

शिमला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Dr. Rajeev Bindal ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार शपथ लेने एवं केंद्र मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को दूसरी बात केंद्रीय मंत्री बनने पर खुशी व्यक्त की। 

Dr. Rajeev Bindal बोले PM Modi ने सरकार बनते ही पहले दिन पीएम किसान योजना की फाइल पर दस्तखत

Also Read : Dr. Rajeev Bindal बोले प्रदेश कांग्रेस सरकार ने जान बूझकर लटकाएं  निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे

उन्होंने कहा की भारत के विकास की यात्रा अब तेजी पकड़ेगी, जिस प्रकार से भारत ने अभी तक प्रगति की गाथा लिखी है वह स्वर्णिम है और आने वाले समय में भी यह जोरदार रहने वाली है। 

Dr. Rajeev Bindal ने कहा पीएम किसान योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनते ही पहले दिन पीएम किसान योजना की फाइल पर दस्तखत कर दिए हैं। पीएम मोदी ने 17वीं किस्त जारी करने की फाइल को पास कर दिया है ऐसे में अब लाभार्थियों को 17वीं किस्त मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

मोदी सरकार ने 17वीं किस्त जारी होने का रास्ता साफ कर दिया है। ऐसे में इस बार 9.3 करोड़ किसानों को 17वीं किस्त का लाभ मिलेगा। वहीं, इस बार किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये जारी होंगे। मोदी सरकार जिस प्रकार से काम कर रही थी  उससे तेज गति से मोदी 3.0 काम करेगी।

Dr. Rajeev Bindal बोले PM Modi ने सरकार बनते ही पहले दिन पीएम किसान योजना की फाइल पर दस्तखत

Dr. Rajeev Bindal ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लगातार तीसरी बार बनी एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल में सात महिला मंत्रियों को जगह मिली है। प्रधानमंत्री ने पूर्व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर एक बार फिर भरोसा दिखाया है। सीतारमण के अलावा पूर्व राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, उत्तर प्रदेश से निर्वाचित अनुप्रिया पटेल और कर्नाटक से निर्वाचित शोभा करंदलाजे को एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहली बार मंत्री बनने वाली महिला नेताओं में 37 वर्षीय रक्षा निखिल खड़से का नाम भी शामिल है,  सावित्री ठाकुर और निमूबेन बंभानिया को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। महिला सम्मान में भी भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है। 

उन्होंने कहा की मोदी सरकार में दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बने जगत प्रकाश नड्डा को भी बहुत बहुत सुभकामनाएं। राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन और उससे पहले कई राज्यों के चुनावों में भाजपा को शानदार जीत  दिलाने वाला नड्डा जी को यह जिम्मेदारी अति शोभनीय हैं।