Dr. Rajeev Bindal ने भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Dr. Rajeev Bindal ने नाहन मंडल द्वारा आयोजित भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती रविवार को पूरे उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई।
Dr. Rajeev Bindal ने अंबेडकर जी का स्मरण करते हुए कहा कि केंद्र ने मोदी सरकार में वंचितों की सेवा सर्वोपरि है और इसी दृष्टि से छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले 58% छात्र एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से है। इससे समस्त समाज को शिक्षित बनाने के संकल्प पर अद्भुत काम जुआ है।
Also Read : Rajeev Bindal ने कांग्रेस पर बोला हमला : झूठ के आधार पर वोट मांगती आई कांग्रेस, घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा
पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत 71% एससी, एसटी और ओबीसी किसान लाभान्वित हुए है। मुद्रा योजना के अंतर्गत 40 करोड़ लाभार्थी में से 51% एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से है। पीएम मोदी का एक ही प्रयास सबका साथ-सबका विकास, इसी संकल्प को लेकर भाजपा आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अंबेडकर जी ने नए भारत की नींव उस समय रखी थी और आज के समय में पीएम मोदी विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ा रहे है।बिंदल ने कहा की मोदी की गारंटी है , सबका साथ सबका विकास।
जनजातीय समाज के स्वास्थ्य देखभाल के लिए केंद्रित दृष्टिकोण से हम जनजातीय बच्चों के बीच कुपोषण को खत्म करने और जनजातीय क्षेत्रों में मिशन मोड में व्यापक स्वास्थ्य देखभाल और सेवाएं प्रदान करने की दिशा में काम करेंगे। हम सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे, यह हमारा संकल्प है।