HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Dr. Rajeev Bindal ने कांग्रेस पर कसा तंज बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभानल्लाह

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Dr. Rajeev Bindal : अब हिमाचल की जनता ठोस काम मांगती है

शिमला :  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Dr. Rajeev Bindal ने कहा बड़े मियां तो बडे़े मियां छोटे मियां सुभानल्लाह हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार और कांग्रेस पार्टी पर यह कहावत लगातार चरितार्थ हो रही है। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने झूठ बोलने में पूरी महारत हासिल की है और वो अब झूठ बोलने के स्पेशलिस्ट हो चुके हैं। अब यह काम उपर से नीचे की ओर चल पड़ा है।

Dr. Rajeev Bindal ने कांग्रेस पर कसा तंज बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभानल्लाह
file photo

कांग्रेस के जिला स्तर के नेता, मण्डल स्तर के नेता, विधान सभा स्तर के नेता अपने गिरेबान से निकल कर कुछ भी झूठ बोलने की तैयारी में जुटे हुए हैं परन्तु इनके झूठ का साथ के साथ पर्दाफाश होते जा रहा है।

Dr. Rajeev Bindal ने कहा कि पिछले कल मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें सहयोग नहीं मिल रहा और उसी समय उनकी सरकार के वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि हमें 700 करोड़ रू0 सड़कों के विकास के लिए मिल रहा है और हम केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं।

Also read : Dr. Rajeev Bindal बोले कांग्रेस राज में वास्तव ने ना ख़ज़ाना भरा, टैक्स भी लग गया, ना विकास हुआ, संस्थान भी बंद हो गए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dr. Rajeev Bindal नें कहा कि गत सप्ताह मुख्यमंत्री ने इसी प्रकार की टिप्पणी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रवास पर की और उसी समय उप मुख्यमंत्री दिल्ली में जाकर केन्द्रीय मंत्री से मिलकर हिमाचल प्रदेश के लिए आर्थिक सहयोग की प्रार्थना करते हुए और सहयोग मिलने का धन्यवाद करते हुए मीडिया में छाये हुए थे।

--advertisement--

Dr. Rajeev Bindal ने कहा कि एक व्यक्ति जिसने आपदा की घड़ी में लगातार हिमाचल का प्रवास किया वो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा है। वो कुल्लू, मण्डी, सुन्दरनगर, बिलासपुर, सिरमौर, शिमला आए, जहां-जहां प्राकृतिक आपदा आई वहां व्यक्तिगत रूप से जनता का सुख-दुख बांटने, उनसे संवेदना व्यक्त करने आए और अरबों रूपये सहायता के रूप में उपलब्ध करवाया, परन्तु प्रदेश की सरकार लगातार नकारते हुए प्रदेश की जनता का अहित कर रही है।

जगत प्रकाश नड्डा ने नाहन के मैडिकल काॅलेज के लिए 265 करोड़ रू0, हमीरपुर व चम्बा मैडिकल काॅलेज के लिए 265-265 करोड़ रू0 दिया, एम्स जैसा संस्थान हिमाचल में बनाकर 3000 करोड़ रू0 का व्यय करते हुए हिमाचल को चिकित्सा के क्षेत्र के अंदर सर्वोपरि उठाने का काम किया। ऊना के अंदर पीजीआई सैटेलाईट सैन्टर देने वाले, सैंकड़ो करोड़ रू0 मदर एण्ड चाईल्ड हस्पताल और कैंसर हस्पताल के लिए देने वाले के प्रति टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के नेता अपने गिरेबान में झांके, उनसे तो हस्पताल में सफाई भी नहीं होती, हस्पताल में पानी तक नहीं दिया जाता वो अपने हालात के उपर जरा गौर करें।

मुख्यमंत्री और उनके मंत्रीगण केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी को गाली देकर जनता को भरमाने का काम लगातार नहीं कर सकते, अब हिमाचल की जनता ठोस काम मांगती है।

Dr. Rajeev Bindal ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र भाई मोदी सरकार हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक विकासात्मक कार्य के लिए भरपूर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रही है। वो सड़कों के निर्माण का सवाल हो, फोरलेन हाईवे का सवाल हो, ग्रामीण सड़के हो, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना हो, सीआरएफ की धनराशि उपलब्ध कराने का सवाल हो, वो बीआरओ के माध्यम से दूरवर्ती क्षेत्रो में टनल्स, सड़के बनाने का सवाल हो, वो रेलवे के विकास का सवाल हो, मनरेगा की दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए अपार धनराशि देने का सवाल हो,

शिक्षा के मामले में और सर्वशिक्षा अभियान और चिकित्सा के मामले के अंदर अनेक अनेक प्रकार से सभी विषयों के अंदर धनराशि देने का सवाल हो, ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबो के कल्याण की बात हो, एक लाख के लगभग पक्के मकान गरीबों को देने का सवाल हो और किसानो को दी जाने वाली सहायता का सवाल हो, एग्रीकल्चर सबसिडी का सवाल हो हर मामले में केन्द्र की सरकार, मोदी सरकार निरंतर हिमाचल प्रदेश को अपनत्व के नाते सहयोग कर रही है परन्तु प्रदेश की सरकार द्वारा इन सभी सहयोगों को नकारना यह हिमाचल के हित के साथ खिलवाड़ है।