संगड़ाह (पूजा कपिला) : दनोई पुल के समीप पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण संगड़ाह – ददाहू मार्ग बीते दिन से अवरूद्ध है। दोनों और दर्जनों वाहन तथा इसमें सवार लोग फंसे हुए हैं। लोनिवि की जेसीबी मशीन मार्ग को खोलने में लगी है लेकिन लगातार हो रही बारिश इसमें बाधक बनी हुई है। क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण अधिकांश मार्ग बंद पड़े हैं जिन्हें खोलने में लोनिवि द्वारा 20 जेसीबी मशीनें लगाई है। लेकिन मूसलाधार बारिश से लगातार भूस्खलन हो रहा है जिस कारण क्षेत्र के लोगों का उपमंडल मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। इस प्रकार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में सैकड़ों वाहन फंसे पड़े हैं जो मार्ग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
सहायक अभियंता राजेश धीमान के अनुसार क्षेत्र में हो रही पिछले 6 दिनों से मूसलाधार बारिश के कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है जिसे खोलने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है। ददाहू-संगड़ाह- अंधेरी- हरिपुरधार मार्ग को शाम तक आगमन के लिए खोल दिया जाएगा यदि किसी स्थान पर भूस्खलन नहीं होता है ।
कनिष्ठ अभियंता जयप्रकाश ने बताया कि बंद पड़े मार्गो को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिसमें ऊंचा टिक्कर,दो सड़का-रजाणा-गनोग- घाटों मार्ग शाम तक आवागमन के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके अलावा संगड़ाह से पालर तक मार्ग खोल दिया है जबकि पालर पिड़िया धार मार्ग पर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसके अलावा लुधियाना, सुंदर घाट, शिवपुर, भवाई, चिढ़ना, संगड़ाह टिकरी, बोरली, सिंयू मंगवा सियूं, शियाघाटी रामपुर सेंज,डलयाणू पियुली लाणी भलाड़ भलोना, सुन्दर घाट, गताधार मार्ग बंद पड़े हैं जिनपर मशीनों द्वारा कार्य जारी है।