HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

50 वर्षों से पानी को तरस रहे हैं बिकोली (भरली) के दर्जनों परिवार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

सिर्फ 2 महीने बरसाती पानी ही आता नलकों में, सारा साल पीठ पर लाद कर लाना पड़ता है पानी 

पावंटा साहिब (संजीव कपूर) : हिमाचल सरकार के जल शक्ति विभाग की हर घर में पानी की योजना आंज भोज में हाँफती नजर आ रही है। यहाँ भरली आगरों पंचायत के बिकोली गांव के दर्जनों परिवार ऐसे हैं जहां साल में सिर्फ बरसात के समय ही पानी आता है। बाकी के 10 महीने गांव के लोगों को पानी कमर पर लाद कर लाना पड़ता है। अभी बरसात का समय है बावजूद इसके अभी भी लोगों को पानी निकटतम सोर्स से लाना पड़ता है। यह समस्या आज की नहीं बल्कि इस समस्या को लगभग 50 साल बीत चुके हैं । 

ऐसा नहीं है कि लोगों ने सरकार के किसी भी नुमाइंदे को अपनी इस समस्या से अवगत ना कर आया । बावजूद इसके अभी तक पानी का कोई भी स्थाई समाधान नहीं हो पाया है ।  

इसी गांव के रघुवीर सिंह ,कंठी राम, मदन सिंह, अनिल कुमार ,बलदेव सिंह ,बिटू,आदि ने बताया कि यह समस्या आज की नहीं है बल्कि यह समस्या पिछले 50 सालों से है। पानी जो आता है वह सिर्फ बरसात के दिनों में ही आता है ।  गर्मियों में पानी का स्रोत्र सुख जाता है जिसकी वजह से पानी नहीं आता है ।

बताते चलें कि इस छोटे से गांव से पानी का स्रोत्र मात्र 300 मीटर के दायरे में है वहां से भी सरकार ने पानी की एक लाइन गांव वालों को दी है लेकिन ये परिवार ऊंचाई मे होने की वजह से पानी उनके घर तक नहीं पहुंच पाता है । अभी इसी स्थान पर पंचायत घर बहु भी बन रहा है । इस समस्या का अस्थाई समाधान एक हैंडपंप हो सकता है लेकिन मंत्री, अधिकारी, मात्र आश्वासन देकर चले जाते हैं के बाद धरातल पर अभी तक कुछ नही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गाँवों वाले ने सरकार को चेताया है कि अगर अतिशीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो वो सरकार ओर विभाग के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन करेंगे और चुनावो का बहिष्कार करेंगे।

--advertisement--