नाहन, 11 अगस्त : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों पच्छाद, नाहन, रेणुका जी, पांवटा साहिब और शिलाई में भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का घर-घर जाकर सत्यापन कार्यक्रम चलाया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 21 जुलाई से प्रारम्भ हुआ और 21 अगस्त 2023 तक चलाया जायेगा। उन्होंने सत्यापन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों को सहयोग करने की अपील की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा आज शुक्रवार को नाहन में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ फोटायुक्त मतदाता सूची सत्यापन कार्यक्रम के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 21 अगस्त तक मतदाता सूचियों में विद्यमान प्रवृष्टियों का शत प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करवा लें। उन्होंने कहा कि सत्यापन हेतु ऑनलाईन पोर्टल को निरंतर अद्यतन रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सत्यापन कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर जांच करने एवं सत्यापन कार्य को पूर्ण करने सम्बन्धी प्रमाण पत्र भी जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से सत्यापन कार्यक्रम का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सिरमौर जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 3,97,714 है जबकि 10 अगस्त तक 2655 छूटे हुये योग्य मतदाता तथा आगामी वर्ष 2024 हेतु 4858 भावी मतदाताओं की पहचान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में 301 दोहरे रूप से पंजीकृत, 2045 मृत तथा 1753 स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान की जा चुकी है व फोटो मतदाता सूची में 259 मदाताओं की खराब व धुंधली फोटो को अद्यतन रंगी फोटो से परिवर्तित करने हेतु पहंचान की जा चुकी है।
सुमित खिमटा ने बताया कि जिला के कुल 3,97,714 मतदताओं में से अब तक कुल 2,66,668 मतदाताओं का सत्यान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पच्छाद में 76,814 मतदाताओं मंे से 60,498, नाहन में 85,277 में से 58,785, रेणुका जी में 74,282 में से 49,285 पांवटा साहिब में 85,191 में से 43,443 तथा शिलाई में 76,150 मंे से 54,657 मतदाताओं का सत्यान किया जा चुका है।
तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बैठक का संचालन करते हुए निर्वाचन विभाग सत्यापन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर नायब तहसीलदार निर्वाचन नारायण सिंह के अलावा इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद परमार तथा कै. सलीम अहमद और सीपीआई (एम) के प्रतिनिधि राजेन्द्र ठाकुर तथा निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।