HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

देहरादूनः लाठी-हेलमट के साथ 24 घंटे तैयार है दून पुलिस, हल्द्वानी हिंसा के बाद अलर्ट

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

हल्द्वानी में गुरुवार शाम हुई हिंसा के बाद एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत सवेंदनशील स्थानो पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध व सघन चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही देर रात उन्होंने खुद देर रात संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया।

हल्द्वानी हिंसा के बाद हाईअलर्ट पर दून पुलिस

एसएसपी अजौ सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस बल को भी हाई एलर्ट मोड पर रखते हुए लाठी-डंडो और हेलमट के साथ 24 घंटे तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

कोटद्वार में भी अलर्ट

हल्द्वानी की घटना के बाद कोटद्वार में भी पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। माहौल खराब ना हो इस पर भी पूरी निगाह रखी जा रही है। पौड़ी जिले के तमाम पुलिस स्टेशनों से थानों से फोर्स को कोटद्वार बुला लिया गया