HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल में घरेलू LPG सिलेंडर 50 और व्यावसायिक 350 रुपये महंगा, जानें नए दाम

By Sandhya Kashyap

Published on:

gas cylinder

Summary

शिमला : रंगों के त्योहार होली से पहले तेल विपणन कंपनियों ने हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दे दिया है। प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 50 और व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम 350 रुपये बढ़ गए हैं। हिमाचल में होम डिलीवरी सहित अब 1205 रुपये में ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : रंगों के त्योहार होली से पहले तेल विपणन कंपनियों ने हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दे दिया है। प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 50 और व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम 350 रुपये बढ़ गए हैं।

हिमाचल में होम डिलीवरी सहित अब 1205 रुपये में घरेलू गैस सिलिंडर मिलेगा। व्यावसायिक गैस सिलिंडर का मार्च के लिए दाम 2300 रुपये तय हुआ है। राजधानी शिमला में मार्च के दौरान घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 1150 रुपये तय हुआ है। 55 रुपये घर तक सिलिंडर पहुंचाने का शुल्क लगेगा। प्रदेश के अन्य जिलों में होम डिलिवरी के चार्ज अलग-अलग हैं।

व्यावसायिक सिलिंडर महंगा होने से ढाबों, रेस्तरां और होटलों में खाने-पीने की चीजें महंगी होने की संभावना बन गई है। इस माह होली का पर्व ही है। ऐसे में रंगों के इस त्योहार को मनाने के लिए पकवान और मिठाइयां खरीदना भी महंगा हो सकता है।

उधर, गैस सिलिंडरों के दाम बढ़ने पर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया है। उपमुख्यमंत्री ने लिखा है कि जनता पूछ रही है कि अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश चौहान ने भी गैस सिलिंडरों के दामों में बढ़ोतरी होने पर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।