HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

गली में खेलते समय कुत्ते ने किया हमला, 7 साल की बच्ची PGI रैफर 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नौहराधार : नौहराधार गांव में एक कुत्ते ने 2 बच्चों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह नोच खाया। इनमें से एक बच्चा साढ़े चार साल और दूसरी बच्ची सात साल की है। कुत्ते के हमले में बुरी तरह जख्मी दोनों बच्चों को गांववाले नौहराधार अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार ...

विस्तार से पढ़ें:

नौहराधार : नौहराधार गांव में एक कुत्ते ने 2 बच्चों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह नोच खाया। इनमें से एक बच्चा साढ़े चार साल और दूसरी बच्ची सात साल की है। कुत्ते के हमले में बुरी तरह जख्मी दोनों बच्चों को गांववाले नौहराधार अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सात साल की बच्ची को पहले राजगढ़ और फिर वहां से चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया गया। कुत्ते के हमले में बच्ची की आंख बुरी तरह डैमेज हो गई। चंडीगढ़ PGI में उसकी आंख की सर्जरी की जाएगी।

जानकारी के अनुसार नौहराधार गांव में साढ़े 4 वर्ष का अथर्व अपने घर के अंदर खेल रहा था। उसी समय एक काले रंग का कुत्ता दौड़ता हुआ आया और उसकी अंगुली और सिर में काट लिया। बच्चे की चीखें सुनकर आस-पास के लोग दौड़ते हुए आए और अथर्व को कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया। लोगों के भगाने पर इसी कुत्ते ने गांव में दूसरी जगह खेल रही 7 साल की रागिनी पर हमला कर दिया। कुत्ते ने रागिनी के मुंह, आंख और हाथ में काट लिया। बच्चों ने किसी तरह रागिनी को बचाया।

बता दें कि क्षेत्र में कुत्तों की तादाद इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों को अब सड़कों, गांव, बाजार से निकलने में डर लगने लगा है, क्योंकि आवारा कुत्ते कई लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा उन्हें पकड़ने की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। कई बार तो यह कुत्ते झुंड के रूप में बच्चों-बुजुर्गों पर हमला तक कर देते हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों बुजुर्गों को बचाना मुश्किल हो जाता है।

ग्रामीण अशोक, कमलराज, दिनेश, रविंद्र, अनीता, बबिता, सुषमा, सुशीला आदि ने कहा कि क्षेत्र में कुत्तों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। छोटे बच्चों को बाहर भेजना मुश्किल हो गया है, मगर प्रशासन द्वारा इन कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।