डेस्क: विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने जगह तय कर ली है। बाकी दो टीमों के लिए कड़ी होड़ है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया मंगलवार को मुंबई उलटफेर करने में माहिर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरेगा। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपने मध्यक्रम की अपनी कमजोरी को दूर करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तीसरे स्थान पर है और कोई भी अन्य टीम उसकी सेमीफाइनल की सीट को सीधे चुनौती देने की स्थिति में नहीं दिख रही है, ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि लगातार पांच मैच जीते हैं जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा होगा।
अफगानिस्तान के पास कुशल स्पिनर हैं और उसके बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण के सामने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पास भी एडम जांपा के रूप में अनुभवी स्पिनर हैं जिन्होंने विश्व कप में अभी तक सर्वाधिक 19 विकेट लिए हैं।
डेविड वॉर्नर ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके नाम पर सात मैच में दो शतकों की मदद से 428 रन दर्ज हैं। ट्रेविस हेड ने भी दो मैच में 120 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया को उनसे तेज शुरुआत की उम्मीद होगी। मिचेल मार्श की वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास कैमरन ग्रीन की जगह उन्हें उतारने का विकल्प भी मौजूद है।
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक जो तीन वनडे मैच खेले हैं उनमें उसे हार का सामना करना पड़ा लेकिन पिछले पांच में से चार मैच जीतने के कारण उसकी टीम का भी मनोबल बढ़ा हुआ है।
कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (282 रन), रहमत शाह (264) अजमतुल्लाह ओमरजई (234), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (234) और इब्राहिम जादरान (232) ने बल्लेबाजी में जो निरंतरता दिखाई है उससे अफगानिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार तीन मैच जीतने में सफल रहा है।