HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सप्ताह में एक बार स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करेंगे जिला निर्वाचन अधिकारी

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को केंद्रीय सशस्त्र बल (सीएपीएफ) और जिला पुलिस की कड़े पहरे में रखा गया है। प्रशिक्षण अधिकारियों को प्रतिदिन स्ट्रांग रूम जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिदिन सुरक्षा का अपडेट लेंगे। उन्हें सप्ताह में एक बार मौके का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है। चौबीस घंटे स्ट्रांग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र बल और पुलिस तैनात रहेगी।

परिसर के भीतर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। स्ट्रांग रूम के मुख्य सुरक्षा घेरे में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, दूसरे घेरे में आईआरबीएन और तीसरे घेरे में हिमाचल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्ट्रांग रूम में सीएपीएफ के 2,600 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। करीब 6,000 आईआरबीएन और जिला पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं।

प्रत्याशी ही सुरक्षा के पहले घेरे तक जा सकेंगे। इसके आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारी कार्यालय लौटने शुरू हो गए हैं। निर्वाचन आयोग इन्हें रिलीव कर रहा है। अब मतगणना के लिए ड्यूटियां लगाई जाएंगी। जिन पुलिस कर्मियों को स्ट्रांग रूम में वीवीपैट और ईवीएम की सुरक्षा के लिए लगाया गया है, उन्हें अभी रिलीव नहीं किया जाएगा।